सतना ।। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं है, लेकिन इसका फैसला समय आने पर पार्टी करेगी।

भ्रष्टाचार के खिलाफ जनचेतना यात्रा पर निकले आडवाणी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के सतना में संवाददाता सम्मेलन मे कांग्रेस और उसकी वंशवादी परम्परा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि परिवारवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है। भाजपा में परिवारवाद का कोई स्थान नहीं । भाजपा में नेता लोकतांत्रिक आधार पर चुना जाता है ।

केंद्र पर गैर कांग्रेसी राज्य सरकारों से भेदभाव बरतने का आरोप लगाते हुए आडवाणी ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार जनबूझकर भेदभाव कर रही है। यह स्थिति संघीय ढांचे को चौपट कर देने वाली है साथ ही यह भेदभाव लोकतांत्रिक व्यवस्था के भी खिलाफ है।

आडवाणी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार का आतंकवाद रोकने के लिए बनाया गया कानून केंद्र के पास लम्बित है। इतना ही नहीं जनहित में कई अन्य प्रयास राज्य सरकार कर रही है मगर केंद्र उसका साथ देने की बजाय उन्हें उलझाए हुए है।

आडवाणी की जनचेतना यात्रा गुरुवार को मध्य प्रदेश में प्रवेश किया। रीवा व सतना में जनसभाएं करने के बाद आडवाणी 14 अक्टूबर को मैहर होते हुए अमरिया पहुंचेंगे जहां जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जबलपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे तथा रात्रि विश्राम भी वहीं करेंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक 15 अक्टूबर को नरसिंहपुर व होशंगाबाद में जनसभा होगी। वह रात्रि विश्राम होशंगाबाद में करेंगे। इसके बाद 16 अक्टूबर को भोपाल में जनसभा होगी। इसी दिन आडवाणी छिंदवाडा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे और 17 अक्टूबर को छिंदवाडा से नागपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here