
पटना ।। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी जिस बस पर सवार होकर ‘जन चेतना यात्रा’ कर रहे हैं, वह बुधवार को पटना से आरा जाने के रास्ते में कोईलवर पुल के नीचे फंस गई। इससे बस को थोड़ा-बहुत नुकसान पहुंचा है।
भाजपा के एक नेता के अनुसार सोन नदी पर बने कोईलवर पुल की छत नीची होने की वजह से बस वहां फंस गई। काफी मुश्किलों के बाद बस को वहां से निकाल लिया गया लेकिन उसका ऊपरी हिस्सा कई स्थान से क्षतिग्रस्त हो गया है। बस के फंसने के कारण आडवाणी की यात्रा में दो घंटे की विलम्ब हो गया।
जब बस पटना से सिताबदियारा के लिए जा रही थी तभी भी वह फंस गई। गौरतलब है कि पटना से आरा जाने के लिए कोई अन्य मार्ग नहीं है।
उल्लेखनीय है कि आडवाणी आज अपनी यात्रा के दूसरे दिन आरा और बक्सर होते हुए उतर प्रदेश में प्रवेश करेंगे।