सिताबदियारा/पटना ।। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मंगलवार को कहा कि 21वीं शताब्दी को वह भारत की सदी बनाकर छोड़ेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में विकास की बयार बह रही है, इस कारण ही वह अपनी जन चेतना यात्रा की शुरुआत बिहार से कर रहे हैं।

लोकनायक जयप्रकाश की जन्मस्थली सारण के सिताबदियारा में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए आडवाणी ने कहा कि देश में आगे बढ़ने का सामथ्र्य है, परंतु यहां के लोगों के बीच विश्वास नहीं बल्कि अनास्था पैदा हो गई है। आजादी के इतने वषरें के बाद सिताबदियारा में बिजली आई है, यह केवल एक गांव की कहानी नहीं हैं, बल्कि देश में ऐसे हजारों गांव हैं, जिनकी कहानी कुछ इसी प्रकार की है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 1974 में जयप्रकाश ने भ्रष्टाचार के खिलाफ गैर कांग्रसी दलों को एकत्र करने की प्रेरणा दी। आज जेपी नहीं होते तो लोकतंत्र वापस नहीं आता। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों के बाद स्वराज तो आ गया, परंतु सुराज अभी तक नहीं आया।

आडवाणी ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार सहित जहां भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार है, वहां विकास हो रहे हैं।

केंद्र पर निशाना साधते हुए आडवाणी ने कहा कि पिछले दो-तीन वषरें से आम आदमी केंद्र सरकार से परेशान है। आज प्रत्येक व्यक्ति पूछ रहा है कि क्या सरकार ऐसे ही चलेगी, क्या ऐसे ही घोटाले होते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि देश में सत्ता परिवर्तन से अधिक व्यवस्था परिवर्तन की आवश्यकता है और इस यात्रा का उद्देश्य आम जनमानस के मन में भ्रष्टाचार के खिलाफ चेतना पैदा करना है। आडवाणी ने कहा, “इस यात्रा की शुरुआत भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए की जा रही है। देश में सत्ता परिवर्तन से अधिक व्यवस्था परिवर्तन की आवश्यकता है।”

इससे पूर्व आडवाणी पटना हवाई अड्डे से सीधे सिताबदियारा पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जेपी की जन्मस्थली जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके साथ वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज, अरूण जेटली पार्टी के अलावा कई अन्य नेता भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि आडवाणी मंगलवार को छपरा से जन चेतना यात्रा के लिए अत्याधुनिक रथ पर सवार होंगे और इसका शुभारम्भ नीतीश कुमार हरी झंडी दिखाकर करेंगे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here