भुवनेश्वर ।। भारत ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित परमाणु क्षमता युक्त सतह से सतह पर मार करने वाली अग्नि-1 मिसाइल का गुरुवार को ओडिशा के सैन्य ठिकाने से सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल 700 किलोमीटर दूरी तक के लक्ष्य को भेद सकती है। इसका परीक्षण यहां से 170 किलोमीटर दूर भद्रक जिले में धामरा के नजदीक व्हीलर द्वीप से सुबह 9.30 बजे किया गया।

स्थानीय परीक्षण केंद्र के निदेशक एस. पी. दाश ने आईएएनएस से कहा कि इसका परीक्षण रोड मोबाइल लांचर सिस्टम से किया गया और यह बंगाल की खाड़ी में अपने लक्ष्य तक पहुंची।

उन्होंने कहा कि मिसाइल को राडार और समुद्र के किनारे बने टेलीमीटरी स्टेशन द्वारा देखा गया। लक्ष्य केंद्र के नजदीक नौ सेना के दो जहाजों ने मिसाइल को उड़ान के अंतिम चरण में देखा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here