नई दिल्ली/मुम्बई ।। एयर इंडिया के 100 से अधिक पायलटों ने प्रबंधन पर भेद-भाव किए जाने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा देने की चेतावनी दी है।

एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित नंदन को 29 अक्टूबर को लिखे गए एक पत्र में लिखा गया, “हमने कई सालों से एयर इंडिया की सेवा की है। प्रबंधन के अन्यायपूर्ण और भेदभाव से भरे फैसले के कारण हमारे करियर का विकास रुक गया है।”

पत्र में पायलटों ने अनापत्ति प्रमाणपत्र की मांग की है ताकि वे इस्तीफा दे सकें। उन्होंने आरोप लगाया है कि दिसम्बर में कम्पनी के बेड़े में शामिल किए जाने वाले विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर को उड़ाने का प्रशिक्षण लेने के लिए उनका चुनाव नहीं किया गया।

पत्र में कहा गया कि पायलट प्रबंधन द्वारा उनके और पुरानी इंडियन एयरलाइंस के पायलटों के साथ किए गए इस भेदभाव से काफी दुखी हैं। इसलिए वे इस्तीफा देना चाहते हैं, ताकि वे कहीं और नौकरी ढूंढ सकें।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here