वाशिंगटन/नई दिल्ली।। अमेरिकी संसद की एक रिपोर्ट में गुजरात के मुख्यमंत्री की प्रशंसा किए जाने और वर्ष 2014 के लोकसभा आम चुनावों में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मोदी और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के बीच सीधा मुकाबले की सम्भावना जताने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को सम्भल कर प्रतिक्रिया दी जबकि कांग्रेस ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
रिपोर्ट में ‘गुजरात में प्रभावशाली विकास के लिए’ जहां मोदी की प्रशंसा की गई है वहीं ‘गलतियों से राहुल की प्रतिष्ठा में कमी आने का भी उल्लेख किया गया है।’
अमेरिकी सांसदों को जानकारियां उपलब्ध कराने वाली कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस (सीआरएस) की रिपोर्ट में प्रत्यक्ष रूप से दोनों नेताओं के बीच सीधे मुकाबले की बात नहीं कही गई है। रिपोर्ट में हालांकि इस बात की सम्भावना जताई गई है कि मोदी और गांधी अपनी पार्टियों से उभरते प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।
रिपोर्ट में गुजरात में प्रभावशाली विकास करने पर मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा गया है कि भाजपा के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने हालांकि चुनौती पेश करने के लिए पार्टी में बदलाव किया है फिर भी भविष्य के चुनावों के लिए मोदी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार हो सकते हैं।
रिपोर्ट में राहलु गांधी के बारे में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी किसी अज्ञात बीमारी से पीड़ित हैं और अगस्त की शुरुआत में वह राजनीतिक मंच से एक तरह से अनुपस्थित हो गई थीं।
रिपोर्ट के मुताबिक, “यहां तक कि कांग्रेस के प्रमुख नेता भविष्य के नेतृत्व के लिए सोनिया गांधी के युवा पुत्र सांसद राहुल गांधी के समर्थन की इच्छा जाहिर करते हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राजनीतिक प्रभुत्व को कम करके आंका जाता है।”
वहीं अमेरिकी रिपोर्ट पर भाजपा ने कहा कि मोदी के बारे में रिपोर्ट पर उसे ‘कोई हैरानी’ नहीं है।
भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा कि अमेरिकी संसद की रिपोर्ट से पार्टी हैरान नहीं है।
सीतारमन ने कहा, “इसमें हैरान करने वाली कोई बात नहीं है। हमने देखा है कि नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने राज्यों में कैसा विकास किया है। आप देख सकते हैं कि दोनों राज्य तेजी से लोगों को अपने विकास के एजेंडे में शामिल कर रहे हैं।”
भाजपा ने कहा कि उसने अपने प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया है।
प्रवक्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा और पार्टी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में किसे पेश करेगी ये सभी बातें समय आने पर सबकों पता चल जाएंगी।”
वहीं, मोदी ने कहा कि रिपोर्ट गुजरात का सम्मान है।
सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइट ट्विटर पर मोदी ने कहा, “गुजरात की छह करोड़ की जनता का यह एक दूसरा सम्मान है। अमेरिकी रिपोर्ट ने गुजरात के प्रभावी प्रशासन की प्रशंसा की है। गुजरात की जय।”
पार्टी नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि यह रिपोर्ट उन लोगों को जवाब है जो मोदी की खिलाफत करते हैं।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने वर्ष 2002 के गुजरात दंगों में मोदी की कथित भूमिका पर उन्हें वीजा देने से इंकार कर दिया था।
उधर, कांग्रेस ने रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि अमेरिकी संसद की किसी रिपोर्ट के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।
तिवारी ने कहा, “मैंने इस तरह की कोई रिपोर्ट पढ़ी नहीं है। यदि इस तरह की रिपोर्ट देखने में आती है तो मुझे नहीं लगता कि इस पर प्रतिक्रिया देकर उसे महिमामंडित करना आवश्यक है।” उन्होंने कहा कि देश में अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा प्राप्त कई संस्थाएं हैं जो अपनी रिपोर्ट देती हैं।
सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइट ट्विटर पर मोदी की प्रतिक्रिया पर तिवारी ने कहा, “रिपोर्ट पर मोदी सम्मानित महसूस कर रहे हैं लेकिन यह वही अमेरिका है जो उन्हें अपने यहां आने के लिए अभी भी वीजा नहीं देगा।”
इसमें कहा गया है, “भविष्य में होने वाले चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के सम्भावित उम्मीदवार हो सकते हैं, जिन्होंने अपने राज्य में विकास के प्रशंसनीय काम किए हैं।”
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी ने वर्ष 2005 में मोदी को अपने यहां आने के लिए वीजा देने से इंकार कर दिया था। अमेरिकी कानून धार्मिक आजादी के उल्लंघन में संलिप्त विदेशी सरकारी अधिकारियों को अपने यहां प्रवेश की अनुमति नहीं देते।