हैदराबाद ।। पृथक तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ मुख्यमंत्री एन.किरण कुमार रेड्डी, उप मुख्यमंत्री दामोदर राजनरसिम्हा और प्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष बोत्सा सत्यनारायण की शनिवार को दिल्ली में बातचीत होगी।

राज्य कांग्रेस इकाई के पूर्व अध्यक्ष डी. श्रीनिवास भी दिल्ली जाएंगे। इसके अलावा एक अन्य प्रमुख नेता के.चिरंजीवी पहले ही दिल्ली में मौजूद हैं।

राज्यपाल ई.एस.एल.नरसिम्हन शुक्रवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे। वह केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर तेलंगाना मसले पर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे।

ज्ञात हो कि तेलंगाना मुद्दे को लेकर पिछले 26 दिनों से आम हड़ताल चल रही है।

राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्य इकाई के अध्यक्ष को केंद्रीय नेतृत्व ने इस अहम मसले पर बातचीत करने के लिए दिल्ली बुलाया है।

तेलंगाना के कांग्रेस नेताओं को उम्मीद है कि पार्टी आला कमान शनिवार शाम तक कोई अहम घोषणा कर सकता है।

कांग्रेस कोर कमेटी के सदस्य प्रणब मुखर्जी, चिदम्बरम, ए.के.एंटनी, गुलाम नबी आजाद और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल शुक्रवार शाम को दिल्ली में इस मसले पर बैठक कर चुके हैं।

इससे पहले आंध्र प्रदेश के पार्टी प्रभारी आजाद ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में कोई फैसला नहीं लिया गया। इस बैठक में आला कामान ने राज्य के नेताओं को बातचीत के लिए दिल्ली तलब करने का फैसला किया था।

उधर, सरकारी कर्मचारियों, परिवहन और खदान के कामगारों की हड़ताल जारी है, जिससे यहां लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय नेतृत्व हड़ताल को समाप्त करवाने के लिए तेलंगाना से जुड़े समूहों को सहमत कर एक बयान जारी कर सकता है।

आजाद ने पिछले सप्ताह ही तेलंगाना का दौरा कर वहां के कांग्रेस नेताओं से बातचीत की थी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट सोनिया गांधी को सौंप दी है।

आजाद ने संवाददाताओं से कहा था कि इस मसले को हल करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक नेताओं से बातचीत किए जाने की जरूरत है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here