नई दिल्ली ।। भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शुक्रवार को दिल्ली में राजघाट पर एक प्रार्थना के बाद अपना मौन व्रत तोड़ दिया।

इंडिया अगेंस्ट क्रप्शन के एक कार्यकर्ता ने कहा कि सुबह सात बजे महत्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद अन्ना ने कहा, “भारत माता की जय”। अन्ना 16 अक्टूबर से मौन व्रत पर थे।

समाजसेवी अन्ना हजारे ने शुक्रवार सुबह राजघाट पर अपना मौन व्रत तोड़ते हुए कहा कि किसी व्यक्ति विशेष या राजनीतिक दल के खिलाफ उन्होंने मौन व्रत नहीं रखा था, बल्कि भ्रष्टचार के खिलाफ लड़ाई के लिए ‘दोबारा ऊर्जा’ हासिल करने के उद्देश्य से ऐसा किया था।

अन्ना ने संवाददाताओं से कहा, “मैंने शुक्रवार सुबह महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट जाकर अपना मौन व्रत तोड़ा, जिसे मैंने 16 अक्टूबर से शुरू किया था। मैंने अपना मौन व्रत किसी व्यक्ति विशेष या राजनीतिक दल के लिए नहीं बल्कि दोबारा ऊर्जा हासिल करने के लिए रखा था।”

अन्ना के एक सहयोगी ने कहा कि वह शुक्रवार को होने वाली स्थायी समिति की बैठक में शामिल हो सकते हैं।

अन्ना अपने गांव रालेगण सिद्धि से गुरुवार रात को ही दिल्ली पहुंच गए थे। अन्ना सुबह करीब सात बजे राजघाट पहुंचे और ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के उद्घोष के साथ ही 19 दिनों से चला आ रहा अपना मौन व्रत तोड़ दिया।

अन्ना ने कहा, “रामलीला मैदान में 12 दिनों के अनशन के बाद मेरा शरीर कमजोर हो गया था। मेरा वजन सात किलोग्राम कम हो गया था इसलिए मैंने मौन व्रत रखने का फैसला किया था। अब मेरा शरीर सामान्य हो गया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने के लिए मैंने दोबारा ऊर्जा हासिल कर ली है।”

अन्ना ने कहा कि मौन व्रत रखने के बाद अब उनका शरीर पूरी तरह से सामान्य है। इस दौरान लोकपाल के खिलाफ अभियान चलाने के लिए मुझे प्रेरणा मिली है।

अन्ना की एक प्रमुख सहयोगी किरण बेदी ने कहा, “अन्ना जी पिछली रात को दिल्ली पहुंचे थे और उन्होंने सुबह अपना मौन व्रत तोड़ दिया। लोकपाल विधेयक पर आयोजित होने वाली बैठक में वह शामिल हो सकते हैं।”

उल्लेखनीय है कि अन्ना ने कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे एक पत्र में चेतावनी दी थी कि यदि शीतकालीन सत्र में एक प्रभावी लोकपाल विधेयक नहीं पारित किया गया तो वह सत्र के अंतिम दिन से दोबारा अनशन शुरू कर देंगे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here