गाजियाबाद ।। वित्तीय अनियमितता के आरोपों और सदस्यों के बीच मतभेद से त्रस्त समाजसेवी अन्ना हजारे की कोर समिति की बैठक यहां शनिवार को शुरू हुई।

एन. संतोष हेगड़े, मेधा पाटकर और स्वयं अन्ना हजारे सहित कई प्रमुख सदस्य बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। कोर समिति के एक प्रमुख सदस्य कुमार विश्वास ने एक नई समिति गठित करने की शुक्रवार को मांग की थी।

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्यों, अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे हैं, और एक अन्य प्रमुख सदस्य प्रशांत भूषण पर दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने कश्मीर पर उनके विवादास्पद बयान को लेकर हमला किया था।

राजनीतिक गलियारों में इस बैठक को उत्सुकता के साथ देखा जा रहा है। यह बैठक केजरीवाल की संस्था पब्लिक काज रिसर्च फाउंडेशन के गाजियाबाद स्थित कार्यालय में 11 बजे शुरू हुई है।

आईएसी के एक प्रवक्ता के अनुसार बैठक में आंदोलन के खिलाफ चल रहे कुप्रचार पर चर्चा होने की सम्भावना है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here