नई दिल्ली ।। नकदी संकट से गुजर रही विमानन कम्पनियों की समस्या का हल निकालने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को निजी विमानन कम्पनियों के प्रमुखों से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री आवास पर हुई एक बैठक में जेट एयरवेज के अध्यक्ष नरेश गोयल, किंगफिशर एयरलाइंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय अग्रवाल, गो एयर के मालिक जे वाडिया, इंडिगो एयरलाइंस के अध्यक्ष राहुल भाटिया और स्पाइसजेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नील मिल्स ने हिस्सा लिया।

बैठक करीब एक घंटे चली। बैठक में शामिल किसी भी व्यक्ति ने बैठक में विचार किए गए मुद्दों के बारे में कुछ नहीं बताया।

उद्योग जगत के जानकारों को कहना है कि बैठक में प्रस्तावित विदेशी विमानन कम्पनियों की ओर से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, विमान ईंधन का सीधे आयात और तेल कम्पनियों की ओर से राहत जैसे मुद्दों पर विचार होना था।

उल्लेखनीय है कि महंगे विमान ईंधन और उच्च ब्याज दरों के कारण तीन विमानन कम्पनियों किंगफिशर, जेट और स्पाइसजेट को दूसरी तिमाही में काफी अधिक नुकसान हुआ है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here