बेंगलुरू ।। भ्रष्टाचार के दो मामलों में 21 दिन जेल में गुजारने के बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा जमानत पर मंगलवार को जेल से रिहा हो गए।

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बी.वी. पिंटो ने मंगलवार सुबह दूसरे मामले में सबूतों से छेड़छाड़ न करने, दोनों मामलों में अदालती सुनवाई के दौरान मौजूद रहने और पांच-पांच लाख रुपये के दो मुचलके और इतने की ही जमानत राशि भरने पर येदियुरप्पा को सशर्त जमानत दी।

येदियुरप्पा को पहले मामले में इन्ही शर्तो पर गत तीन नवम्बर को जमानत मिली।

रिहाई के समय येदियुरप्पा का स्वागत करने के लिए जेल के बाहर कई मंत्री, विधायक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सैकड़ों समर्थक फूल-मालाओं के साथ मौजूद थे। बेंगलुरू के प्रपन्ना अग्रहारा केंद्रीय कारागार से बाहर निकलने पर येदियुरप्पा को फूलों की माला पहनाई गई।

इस मौके पर सफारी सूट पहने येदियुरप्पा (68) की अगवानी उनके पुत्रों बी.वाई. विजयेंद्र और बी.वाई. राघवेंद्र, आबकारी मंत्री पी. रेणुकाचार्य, उद्योग मंत्री मुरगेश निरानी और भाजपा के कई विधायकों ने की।

जेल परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने न्यायालय के आदेशों का पालन किया और जेल गए। उन्होंने कहा, “अब उसी न्यायालय ने मुझे जमानत दी है।”

परिजनों के साथ रेस कोर्स रोड स्थित अपने आधिकारिक आवास रवाना होने से पहले येदियुरप्पा ने कहा, “जमानत पर रिहा होने पर मैं खुश हूं। यह मेरे लिए दीवाली है। इन दिनों मेरा साथ देने के लिए मैं अपने परिवार, समर्थकों और पार्टी नेताओं का आभारी हूं।”

येदियुरप्पा ने रास्ते में एक शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की।

पूर्व मुख्यमंत्री के जेल से बाहर आने पर समर्थकों ने एकजुटता प्रदर्शित करते हुए उनके पक्ष में नारे लगाए और आतिशबाजी की।

ज्ञात हो कि लोकायुक्त के विशेष न्यायाधीश एन.के. सुधींद्र राव ने गत 15 अक्टूबर को येदियुरप्पा की जमानत याचिका खारिज करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया था। जेल पहुंचने पर येदियुरप्पा कुछ घंटे वहां बिताए। इसके बाद सीने में दर्द की शिकायत होने पर उन्हें एक अस्पताल में भर्ती किया गया।

उन्होंने तीन दिन दो अस्पतालों में बिताया और फिर 19 अक्टूबर को वापस जेल में आ गए। इस बीच मीडिया और विपक्षी पार्टियों ने अस्पताल में भर्ती होने पर येदियुरप्पा की यह कहकर आलोचना की कि वह जेल से बचना चाहते हैं।

येदियुरप्पा भ्रष्टाचार व भूमि घोटाले से जुड़े तीन और मामलों का सामना कर रहे हैं। इन मामलों में भी उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here