मुंबई ।। शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने अपने अखबार सामना में प्रशांत भूषण के साथ हुई मारपीट का समर्थन करते हुए मारपीट करने वालों को शाबाशी दी है।

बाल ठाकरे का कहना है कि प्रशांत भूषण ने आतंकवादियों का समर्थन किया है और उनके साथ जो हुआ वह ठीक ही हुआ। इन लड़कों ने देशद्रोहियों को सबक सिखाया है।

बाल ठाकरे का कहना है कि मारपीट करने वाले कोई चोर उचक्के नहीं थे और वे प्रशांत भूषण की तिजोरी लूटने नहीं गए थे। प्रशांत भूषण ने कश्मीर के बारे में देशद्रोही बातें कही थी। उसका जवाब मांगने ये युवक गए थे और तभी उनके साथ उनकी हाथापाई हो गई।

प्रशांत भूषण ने कश्मीर के बारे में ये बातें बोलकर दुश्मन का हौसला बढ़ाया है। इसके लिए प्रशांत भूषण पर फूल नहीं बरसाए जा सकते। उन्होंने आतंकवाद को बढ़ावा दिया है और आतंकवाद पर हमला बोलना एक तरह की क्रांति है।

प्रशांत भूषण के साथ मारपीट करने वालों का शिवसेना नेता संजय राउत ने भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि अगर प्रशांत भूषण को अपनी बात रखने का अधिकार है, तो दूसरों को अपना गुस्सा जाहिर करने का भी हक हासिल है। मालूम हो कि बुधवार शाम तीन नौजवानों ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण के साथ उनके ही चैंबर में मारपीट की थी।

भूषण दो सप्ताह पहले वाराणसी गए थे, जहां एक संवाददाता सम्मेलन में उनसे पूछा गया था कि क्या वह कश्मीर में जनमत-संग्रह कराने के पक्ष में हैं, तो उन्होंने कहा था कि वहां जनमत-संग्रह कराया जा सकता है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here