पटना ।। पटना में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में सोमवार को चर्चित चारा घोटाले के एक मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव तथा जगन्नाथ मिश्र सहित 34 आरोपी हाजिर हुए। अदालत में सोमवार को इन सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए जाने वाले थे।

दरअसल, मामले के 11 आरोपियों ने विशेष अदालत में याचिका दायर कर स्वयं को मामले से बरी करने की अपील की थी लेकिन अदालत ने इनकी याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद इन्होंने सोमवार को विशेष अदालत से फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय जाने के लिए समय की मांग की, जिसके बाद मामले की अगली सुनवाई 21 सितम्बर मुकर्रर की गई।

इस मामले के आरोपी जगदीश शर्मा के वकील सुनील कुमार ने बताया कि न्यायालय ने आरोप तय करने की अगली तिथि 21 सितम्बर मुकर्रर की है।

उल्लेखनीय है कि 18 अगस्त को न्यायालय ने लालू और जगन्नाथ सहित 11 आरोपियों के आरोपमुक्त करने की याचिका को खारिज करते हुए इनके खिलाफ आरोप निर्धारण के लिए अगली तारीख 29 अगस्त तय की थी। इनपर वर्ष 1995-96 में बांका और भागलुपर जिले के कोषागार से फर्जी बिल के जरिए पशुपालन विभाग के करीब 47 लाख रुपये निकालने का आरोप है।

मामले की जांच कर रही सीबीआई ने कुल 44 आरोपियों के खिलाफ मार्च 2003 में आरोप पत्र दाखिल किया था। इनमें से छह की मौत हो चुकी है, दो सरकारी गवाह बन चुके हैं जबकि दो अब भी फरार हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here