नई दिल्ली, Hindi7.com ।। मॉनसून सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार हो सकता है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह विपक्षी रडार पर होंगे। 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में भाजपा ने कहा कि प्रधानमंत्री ही पूरे घटना क्रम के सूत्रधार हैं। विपक्ष के तल्ख तेवर को देखते हुए लगता है कि यूपीए सरकार के लिए मॉनसून सत्र बेहद उमस भरा रहने वाला है।

विपक्ष सीधे प्रधानमंत्री को घेरने की तैयारी कर रहा है। विपक्ष का कहना है कि सुरेश कलमाड़ी को कैसे अध्यक्ष बना दिया गया ? इसके अलावा अदालत में ए. राजा ने जो बयान दिया है, उसके आधार पर भी भाजपा प्रधानमंत्री को घेरने की तैयारी में है।

उधर, यूपीए सरकार चाहती है कि बिना प्रधानमंत्री का नाम लिए विपक्ष 2जी मामले पर चर्चा करने के लिए तैयार हो। ऐसा होने पर सरकार भी चर्चा के लिए तैयार हो जाएगी। वहीं विपक्ष को लगता है कि प्रधानमंत्री पहली बार उसके लपेटे में आए हैं, इसलिए इस मौके को जाया होने देने का सवाल ही नहीं उठता।

येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद से तो भाजपा के तेवर और भी कड़े हो गये हैं। प्रधानमंत्री पर हमला इसी रणनीति का हिस्सा है। गौरतलब है कि येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री रहने तक भाजपा, जब भी कांग्रेस पर हमला करती थी, उसे येदियुरप्पा का भभूत सूंघा दिया जाता था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here