नई दिल्ली ।। दिल्ली के शेरशाह मार्ग स्थित दिल्ली उच्च न्यायालय के गेट नम्बर पांच के बाहर बुधवार के बम विस्फोट के बाद दिल्ली सहित देश भर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया । न्यायालयों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संवेदनशील स्थानों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस विस्फोट में 11 लोग मारे गए जबकि 76 घायल हो गए।

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने आईएएनएस से कहा, “शहर में हाई अलर्ट है। खासकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में हमने जांच और गश्त बढ़ा दी है। संसद भवन के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।”

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के प्रवक्ता रोहित कटियार ने कहा, “स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। सभी मेट्रो स्टेशनों, हवाई अड्डों, सरकारी भवनों और औद्योगिक इकाइयों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।” रेलवे स्टेशनों पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है और सीसीटीवी से स्थिति पर नजर रखे हुए है।

मुम्बई, ठाणे, पुणे और अन्य महत्वपूर्ण शहरों सहित पूरे महाराष्ट्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “हम किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने की तत्परता के साथ सदैव अति सतर्क रहते हैं, लेकिन हमने गणेश मंडलों और शहर के अन्य अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है।”

उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित करने के साथ ही संवेदनशील शहरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस महानिदेशक के प्रवक्ता डी. पी. श्रीवास्तव ने संवाददाताओं को बताया, “विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) बृजलाल की तरफ से राज्य के सभी 72 जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने और चौकसी कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं।”

बिहार में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। न्यायालय समेत भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने बताया कि दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद राज्य में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को न्यायालय, प्रमुख रेलवे स्टेशनों, बस पड़ावों समेत भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस को गश्त बढ़ाने और विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है।

आंध्र प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। राजधानी हैदराबाद और अन्य प्रमुख शहरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है। राजधानी में बम निरोधक दस्ते को तैयार रहने के लिए कहा गया है जबकि पुलिस ने एहतियाती कदम उठाते हुए वाहनों और लोगों की तलाशी ली।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here