नई दिल्ली ।। केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने बुधवार को दिल्ली के शेरशाह मार्ग स्थित दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए विस्फोट को आतंकवादी हमला बताते हुए कहा कि देश की राजधानी आतंकवादी गुटों के निशाने पर है।

 

लोकसभा में चिदम्बरम ने कहा कि फिलहाल हमलावरों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है। विभिन्न एजेंसियों ने विस्फोट की जांच शुरू कर दी है। इस वक्त विस्फोट के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान सम्भव नहीं है। ब्रीफकेस में छुपाकर रखे गए बम में विस्फोट में होने से कम से कम 10 लोग मारे गए और 45 घायल हो गए।

उन्होंने कहा, “दिल्ली आतंकवादी गुटों के निशाने पर है। संसद के अधिवेशन के दौरान और साल के कुछ अन्य खास समय पर दिल्ली में हाई अलर्ट रहता है।”

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “आतंकवादी खतरों के बारे में खुफिया एजेंसियां दिल्ली पुलिस के साथ लगातार सूचनाएं साझा करती रही हैं। कुछ गुटों की ओर से आतंक फैलाने की खुफिया सूचना इस साल जुलाई में दिल्ली पुलिस से साझा की गई थी।”

उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि क्या वह सूचना बुधवार को हुए विस्फोट से सम्बंधित थी? उन्होंने कहा, “आतंकवादी हमलों को किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता।”

 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here