नई दिल्ली ।। दिल्ली के शेरशाह मार्ग स्थित दिल्ली उच्च न्यायालय के परिसर के बाहर बुधवार को हुए विस्फोट की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) सहयोग कर रही है। इस विस्फोट में कम से कम नौ लोग मारे गए और 45 घायल हो गए।

एनआईए के निदेशक प्रकाश मिश्रा ने यहां संवाददाताओं को बताया, “एनआईए की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। दूसरी टीम जल्द ही वहां पहुंच रही है।” उन्होंने कहा कि एजेंसी जांच में दिल्ली पुलिस को सहयोग देगी।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कर्मी भी मौके पर पहुंच चुके हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here