कोलकाता ।। कोलकाता के एएमआरआई अस्पताल में आग लगने के बाद पार्क स्ट्रीट इलाके में स्थित मर्सी अस्पताल के प्रबंधन ने इसे बंद करने का फैसला किया है। यह कदम सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) (एसयूसीआई) के कार्यकर्ताओं द्वारा अस्पताल की रसोई को बेसमेंट से अन्यत्र स्थानांतरित करने के फैसले के विरोध में उग्र प्रदर्शन करने के बाद उठाया गया। 

अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया, “एएमआरआई अस्पताल अग्निकांड के बाद सरकार ने बेसमेंट खाली करने का निर्देश दिया था। इसलिए हमने रसोई को अस्थाई तौर पर यहां से कुछ किलोमीटर दूर तंगरा इलाके में स्थानांतरित करने का फैसला किया।”

प्रवक्ता ने कहा, “एसयूसीआई से जुड़े संगठन के कुछ सदस्यों ने जबरदस्ती हमें यह करने से रोकने का प्रयास किया। उनका दावा था कि यह कदम उनकी नौकरियां खत्म करने के लिए उठाया जा रहा है, लेकिन हमने उन्हें बताया कि यह अस्थाई कदम है और रसोई के लिए अस्पताल के बगल में जमीन देख ली गई है।”

प्रवक्ता ने कहा, “उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी और हमारे कई अधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों को पीट दिया। इसके विरोध में हमने अस्पताल बंद करने का फैसला किया है।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here