बेल्लारी [कर्नाटक] ।। केंद्रीय जांच ब्यूरो [सीबीआई] ने भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] के पूर्व मंत्री जी.जनार्दन रेड्डी को अवैध खनन से जुड़े मामले में सोमवार तड़के गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि सीबीआई ने रेड्डी की कम्पनी ओबालापुरम माइनिंग से जुड़े अवैध खनन के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया है। रेड्डी इस कम्पनी के निदेशक हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “हैदराबाद से आए सीबीआई के एक दल ने रेड्डी के आवास पर छापा मारने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई के लोग उनकी खनन कम्पनी के खिलाफ दर्ज मामले के सम्बंध में पूछताछ करने के लिए उन्हें हैदराबाद ले गए।”

सीबीआई ने कम्पनी के प्रबंध निदेशक बी. श्रीनिवास रेड्डी के बेल्लारी एवं पड़ोसी आंध्र प्रदेश के अनंतपुर स्थित आवासों पर छापा मारने के बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा, “सीबीआई ने छापा मारने और गिरफ्तारी करने के लिए हमारी मदद मांगी थी। यह गिरफ्तारी आंध्र प्रदेश में कम्पनी की गतिविधियों के सम्बंध में चल रही सीबीआई जांच के सिलसिले में हुई है।”

सीबीआई के संयुक्त निदेशक वी.वी. लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में जांच एजेंसी के 10 सदस्यीय दल ने बेल्लारी स्थित जनार्दन रेड्डी के आवास पर छापा मारा और सुबह लगभग 6.30 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जनार्दन रेड्डी के बेंगलुरू स्थित घर की भी तलाशी ली गई। उन्हें अपराह्न् में हैदराबाद में सीबीआई की अदालत में पेश किया जा सकता है।

यह गिरफ्तारी कर्नाटक से लगे आंध्र प्रदेश के वनक्षेत्र में अवैध खनन के लिए 2009 में रेड्डी की कम्पनी के खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज मामले के सम्बंध में हुई है। रसूख वाले जनार्दन रेड्डी, श्रीनिवास रेड्डी और अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और खनन व वन अधिनियिम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हाल ही में कर्नाटक के तत्कालीन लोकायुक्त एन. संतोष हेगड़े ने जनार्दन रेड्डी को राज्य में करोड़ों रुपये के खनन घोटाले में कथित भूमिका के लिए आरोपित किया था।

यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है, जब सीबीआई आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी के बेटे व सांसद वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी की कथित अवैध सम्पत्तियों की जांच कर रही है।

केंद्र सरकार ने 2009 के अंत में आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री के. रोसैया की सिफारिश पर जनार्दन रेड्डी की कम्पनी के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश दिया था।

जनार्दन रेड्डी, बी.एस. येदियुरप्पा के मंत्रिमंडल में पर्यटन मंत्री थे। हाल ही में लोकायुक्त की रिपोर्ट में नाम आने के बाद येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जनार्दन के बड़े भाई जी. करुणाकर येदियुरप्पा मंत्रिमंडल में राजस्व मंत्री थे, जबकि उनके छोटे भाई जी. सोमशेकरा बेल्लारी से विधायक हैं।

रेड्डी की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन पहले ही उनके सहयोगी और पूर्व मंत्री बी. श्रीरामुलू ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। श्रीरामुलू ने यह इस्तीफा खुद को मंत्रिमंडल में स्थान न मिलने और बेल्लारी के रेड्डी बंधुओं को मंत्रिमंडल से बाहर रखे जाने के विरोधस्वरूप दिया।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here