नई दिल्ली ।। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग में राज्यमंत्री के. वी. थॉमस ने मंगलवार को कहा कि सरकार जल्द ही प्याज को रियायती दर पर बेचेगी और उसके मूल्य को नियंत्रण में रखने के लिए हस्तक्षेप करेगी।

राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन परिसंघ और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता परिसंघ के केंद्रों पर 20 रुपये प्रतिकिलो की दर से प्याज बेचने का फैसला किया गया है।

मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों से आग्रह किया है कि वे भी अपनी एजेंसियों के माध्यम से ऐसे ही कदम उठाए।

मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में थॉमस के हवाले से बताया गया है कि उन्होंने अधिकारियों से प्याज की कीमतों पर निगरानी रखने और आवश्यकता पड़ने पर इसके निर्यात को हतोत्साहित करने के लिए कदम उठाने को भी कहा है।

वर्ष 2011-12 के दौरान प्याज का उत्पादन 151.36 लाख टन अनुमानित है जो कि पिछले साल के उत्पादन 145.62 लाख टन के मुकाबले अधिक है।

अधिकारियों के मुताबिक देश के कुछ हिस्सों में बारिश और खरीफ के फसल की बुवाई में देरी के चलते प्याज की कीमतें कुछ क्षेत्रों में आसमान छू रही है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here