नई दिल्ली, Hindi7.com ।। केंद्र ने स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखकर राज्यों को अलर्ट कर दिया है कि संभावित आतंकवादी हमले के प्रति सचेत रहें। आतंकवादियों द्वारा किए गये किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए हरसंभव कदम उठाएं।

गृह मंत्रालय ने खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए राज्य सरकारों से संवेदनशील स्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है। खुफिया सूचना में कहा गया है कि विभिन्न आतंकवादी समूह पूर्वोत्तर और जम्मू कश्मीर में खासतौर पर आतंकवादी हमला करने के फिराक में हैं।

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह व्यापक अलर्ट के साथ-साथ परामर्श भी है। हमने राज्यों से कहा है कि वे क्या करें और क्या न करें। अधिकारी ने बताया कि हम खासतौर पर असम, मणिपुर और जम्मू कश्मीर के बारे में चिंतित हैं, क्योंकि हम नियमित तौर पर प्रतिकूल खुफिया सूचना पा रहे हैं। इन सभी सूचनाओं को आवश्यक कार्रवाई के लिए संबद्ध राज्य सरकारों से साझा किया गया है।

मंत्रालय ने राज्यों से बाजारों, धार्मिक स्थलों, हवाई अडडों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर अतिरिक्त बलों को तैनात करने के लिए कहा है। दिल्ली में अतिरिक्त चौकसी बरतने के लिए दिल्ली पुलिस को खास निर्देश दिये गये हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here