चेन्नई ।। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के. रोसैया को बुधवार को तमिलनाडु के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई गई। मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एम.वाई. इकबाल ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में रोसैया [78] को पद की शपथ दिलाई।

इस मौके पर मुख्यमंत्री जे. जयललिता, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

शपथ ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में रोसैया ने कहा कि वह तमिलनाडु का राज्यपाल बनकर खुश हैं और उन्होंने लोगों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी।

इसके पहले रोसैया अपनी पत्नी और परिवार के साथ हवाई जहाज से चेन्नई पहुंचे। हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री जयललिता और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने उनकी अगवानी की।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी की वर्ष 2009 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रोसैया को आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया था। बाद में पार्टी की इच्छा पर उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। रोसैया के बाद एन. किरन कुमार रेड्डी को आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here