जम्मू ।। चीन ने एकबार फिर से भारत को ललकारने की कोशिश की है। कहा जा रहा है कि पिछले महीने चीन के दो हेलीकॉप्टर जम्‍मू कश्‍मीर के लद्दाख क्षेत्र में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर भारत में घुसे और यहां बने कई बंकरों को तबाह कर दिया।

इन बंकरों का इस्‍तेमाल भारतीय सेना नहीं कर रही थी। चुमुर इलाके में घुसे इन हेलीकॉप्‍टरों में सात से आठ चीनी सैनिक सवार थे।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, लेह जिला प्रशासन की ओर से राज्‍य सरकार को भेजी गई रिपोर्ट में चीन की इस हरकत का खुलासा हुआ है। कहा गया है कि इस इलाके में तैनात आईटीबीपी ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेज दी है।

लेह के डिप्‍टी कमिश्‍नर टी. आंग्‍चुक ने बताया कि उन्‍होंने इस घटना की रिपोर्ट राज्‍य सरकार को भेज दी है। इस घटना की जांच के लिए सब डिविजनल मजिस्‍ट्रेट और एसएचओ को मौके का दौरा करने और रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। लेह जिला प्रशासन को इस घटना की जानकारी बीते 9 सितंबर को मिली और एसडीएम को तथ्‍यों की जांच के लिए 11 सितंबर को रवाना किया गया।

इस संबंध में सरकार जांच कर रही है और जांच के बाद ही वह औपचारिक रूप से कोई बयान जारी करेगी। उधर, भारतीय सेना ने ऐसी किसी भी घटना के होने से इनकार किया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here