नई दिल्ली, Hindi7.com ।। चीन और पाकिस्तान भारत को घेरने के लिए अब नई रणनीति पर कार्य कर रहे हैं। इसके तहत भारत में नकली नोटों को भेजकर यहां की अर्थव्यवस्था को हिलाने की कोशिश की जा रही है। ताजा खुफिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। इस रिपोर्ट को 17 मार्च, 2011 को तैयार किया गया था।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, चीन से पहली बार भारत में करोड़ों रुपये मूल्‍य के नकली नोट भेजे गए हैं। ये नोट स्‍टेजिंग पोस्‍ट्स और डिस्‍ट्रीब्‍यूशन नेटवर्क के जरिए भेजे गए हैं। ये नेटवर्क चीन सहित छह देशों में बाकायदा इसी काम के लिए तैयार किए गए हैं।

इस रिपोर्ट में आईबी, रॉ, डीआरआई और सीबीआई जैसी खुफिया व जांच एजेंसियों के इनपुट दर्ज हैं। इसके मुताबिक, भारत में नकली नोट भेजने के लिए साझा रणनीति बनाई गई है। इसके तहत नकली नोट पाकिस्‍तान में छापे जाते हैं। वहां से चीन आदि देशों में नेटवर्क ऑपरेटर के पास पहुंचाया जाता है। तब भारत में थोक एजेंट के हवाले किया जाता है। ये एजेंट भारत के अलग-अलग हिस्‍सों में फैले अपने आदमियों तक नोट पहुंचा देते हैं।

रॉ के पूर्व अतिरिक्‍त सचिव और चीन की गतिविधियों पर दशकों से नजर रख रहे जयदेव रानाडे बताते हैं कि चीन काफी पहले से भारत सहित पूरे दक्षिण-पूर्व एशिया में नकली दवाएं भेजता रहा है। जिस नेटवर्क के तहत वह यह कार्य करता रहा है, अब उसी का इस्‍तेमाल नकली नोटों की सप्लाई के लिए करने लगा है।

खुफिया एजेंसियों की मदद से गुरूवार को एक पाकिस्‍तानी पकड़ा गया है, जिसके पास से 55 लाख रुपये की नकली भारतीय करेंसी बरामद हुई है। खुफिया एजेंसियों का अनुमान है कि इसे भी चीन ने ही भेजा होगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here