नई दिल्ली ।। दिल्ली और मुंबई के मीडिया संस्थानों को इंडियन मुजाहिदीन के छोटू द्वारा कथित रूप से लिखित एक नया ई-मेल मिला है।


इसमें दिल्ली उच्च न्यायालय में कल हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली गई है। इस ई-मेल में चेताया गया कि एक शापिंग मॉल में मंगलवार एक और विस्फोट होगा।


इस मेल को छोटूमिनानीफाइव एट दि रेट जीमेल डॉट काम से भेजा गया है और यह दोपहर 12 बजकर 37 मिनट पर मिला। इसमें दावा किया गया है कि हरकत उल जेहादी इस्लामी की विस्फोट में कोई भूमिका नहीं है और इसे इंडियन मुजाहिदीन ने अंजाम दिया है।


ई-मेल में स्पष्टतौर पर बताया गया कि उन्होंने बुधवार को विस्फोट के लिए चुना, क्योंकि उच्च न्यायालय में यह व्यस्त दिन होता है और इस दिन काफी भीड़ होती है। दिल्ली उच्च न्यायालय में बुधवार को जनहित याचिकाओं पर सुनवाई होती है। इस मेल में दावा किया गया है कि एक शापिंग मॉल में एक और विस्फोट को अंजाम दिया जाएगा।


उधर, गृह मंत्रालय में सचिव [आंतरिक सुरक्षा] यूके बंसल ने संवाददाताओं से कहा कि हम मीडिया संस्थानों को मिले ई-मेल की जांच कर रहे हैं। इसकी विश्वसनीयता और सत्यता को गंभीरता से जांचा जा रहा है।


राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी [एनआईए] सहित सभी सुरक्षा एजेंसियां इस मेल पर गौर कर रही हैं, लेकिन यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या यह असली मेल है या किसी ने शरारत की है? सूत्रों ने कहा कि यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि यह मेल कहां से भेजा गया और अगर जरूरत पड़ी, तो सेवा प्रदाता गूगल से भी संपर्क किया जाएगा।


यह ताजा मेल हालांकि इंडियन मुजाहिदीन द्वारा वाराणसी और दिल्ली में विस्फोटों की जिम्मेदारी लेने के लिए किये गये मेल जैसा नहीं दिखता है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here