चेन्नई ।। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अपील की कि केरल में स्थित मुल्लापेरियार बांध की सुरक्षा के लिए वहां केंद्रीय बल तैनात किए जाएं।

उन्होंने कहा कि बांध को भीड़ द्वारा क्षति पहुंचाए जाने की आशंका है। यहां मीडिया को जारी किए गए प्रधानमंत्री के नाम लिखे पत्र में जयललिता ने कहा है, “बांध स्थल पर हिंसक गतिविधियों की खबर के मद्देनजर वहां केंद्रीय बलों की तुरंत तैनाती आवश्यक है।”

उन्होंने लिखा है, “इसलिए मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि बांध स्थल पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की तैनाती का आदेश दें ताकि किसी विध्वंसकारी परिणाम से बचा जा सके।”

जयललिता ने लिखा है, “जैसा कि मैं पहले कह चुकी हूं कि केरल सरकार सुनियोजित ढंग से लोगों के बीच भय फैला रही है, जिस कारण यह स्थिति उत्पन्न हो गई है। जानबूझकर बांध की सुरक्षा को चुनौती दी जा रही है।”

उल्लेखनीय है कि केरल के इडुक्की जिले में स्थित 136 फीट ऊंचे और 115 वर्ष पुराने मुल्लापेरियार बांध को असुरक्षित बताकर केरल सरकार नए बांध का निर्माण कराना चाहती है जो तमिलनाडु को स्वीकार्य नहीं है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here