पटना ।। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की प्रवेश परीक्षा के लिए गरीब बच्चों को निशुल्क तैयारी कराने वाले पटना के प्रसिद्ध संस्थान ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार को ऑनलाइन एनसाइक्लोपीडिया ‘विकिपीडिया’ की ओर से भारत में पहली बार आयोजित ‘विकि सम्मेलन’ में वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया है। 

यह सम्मेलन 18 से 20 नवंबर तक मुम्बई विश्वविद्यालय के कंवेंशन हॉल में आयोजित होगा। सम्मेलन में विकिपीडिया के संस्थापक एवं प्रमुख जिमी वेल्स भी शामिल होंगे। 

विकिपीडिया अपना विस्तार कई और भाषाओं में करना चाहता है, इसी के मद्देनजर यह आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम समिति के सदस्य विशाल महाजन ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि आनंद और विकिपीडिया का उद्देश्य आम लोगों को निशुल्क ज्ञान उपलब्ध कराना है। उनका मानना है कि विकिपीडिया और आनंद अगर मिलकर काम करें तो ज्ञान-विज्ञान के निशुल्क प्रचार-प्रसार को और विस्तार दिया जा सकता है। 

उन्होंने बताया कि इस मौके पर आनंद बताएंगे कि कैसे विकिपीडिया को और प्रभावशाली बनाया जा सकता है, जिससे निर्धन लोग इसका लाभ ले सकें। इस कार्यक्रम में विकिपीडिया के सैकड़ों स्वयंसेवक मौजूद रहेंगे। 

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2002 में स्थापित ‘सुपर 30’ में गरीब और निर्धन बच्चों को निशुल्क रहने और पढ़ने की सुविधा दी जाती है। अब तक ‘सुपर 30’ के प्रयासों से पिछले नौ वषरें में 236 छात्र आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व आनंद को अमेरिका में ‘अमेरिका मैथेमेटिकल सोसाइटी’ द्वारा आयोजित सम्मेलन में दो बार व्याख्यान देने का मौका मिला है। 

इसके अलावा आनंद ‘टाइटैनिक’ फिल्म से मशहूर हुए जेम्स कैमरन तथा इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के साथ एक मंच पर व्याख्यान दे चुके हैं। कतर की राजधानी दोहा में शिक्षा पर आयोजित सम्मेलन ‘वर्ल्ड इनोवेशन समिट फॉर एजुकेशन’ में व्याख्यान दे चुके आनंद ने देश के लगभग सभी प्रमुख संस्थाओं में व्याख्यान दिया है। 

वर्ष 2010 में आनंद को ‘टाइम’ पत्रिका ने ‘द बेस्ट ऑफ एशिया’ में शामिल किया था। ‘न्यूजवीक’ पत्रिका ने ‘सुपर-30’ को विश्व के चार प्रयोगधर्मी विद्यालयों में शामिल किया था। 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here