नई दिल्ली ।। आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र में अलग राज्य के लिए चल रहे आंदोलन के कारण उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति सहित राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा के लिए यहां मंगलवार शाम कांग्रेस कोर समूह की बैठक हुई। पार्टी सूत्रों का कहना है कि निर्णय लिए जाने से पहले इस मुद्दे पर अभी और विचार-विमर्श किए जाएंगे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी, केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं पार्टी के आंध्र प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद शामिल हुए।

ज्ञात हो कि अलग तेलंगाना राज्य की मांग पर निर्णय लेने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री एवं मुखर्जी पिछले कुछ दिनों से पार्टी नेताओं के साथ लगातार बैठकें करते रहे हैं।

पिछले सप्ताह तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने भी एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here