श्रीनगर ।। दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर सात सितम्बर को हुए बम विस्फोट से जुड़े मामले में जम्मू एवं कश्मीर से पांच लोगों को हिरासत में लिए जाने के बाद अब पुलिस तथ्यों की जांच-पड़ताल में जुटी है।

राज्य के पुलिस महानिरीक्षक [डीजीपी] कुलदीप खोड़ा ने श्रीनगर में आईएएनएस से कहा, “हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। अभी मैं आपको तथ्यों की पूरी जानकारी नहीं दे सकता, लेकिन हम तथ्यों और वहां से मिले साक्ष्यों की पड़ताल कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि एक स्थानीय व्यवसायी को भी पूछताछ के सिलसिले में हिरासत में लिया गया और उसे कल घर जाने की अनुमति दी गई।

खोड़ा ने कहा कि हम राजस्थान पुलिस के साथ सम्पर्क बनाए हुए हैं, जहां अलवर जिले में दो कश्मीरी युवकों को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया था।

उल्लेखनीय है कि राज्य के किश्तवाड़ जिले के एक साइबर कैफे से आतंकवादी संगठन हरकत-उल-जेहादी इस्लामी [हूजी] ने ई-मेल भेजकर दिल्ली विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी। इसी सिलसिले में पुलिस ने गुरुवार को पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

ई-मेल में चेतावनी दी गई थी कि यदि वर्ष 2001 में हुए संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दी जाती है तो इस तरह के और हमले किए जाएंगे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here