नई दिल्ली ।। रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने गुरुवार को सभी रेलवे महाप्रबंधकों से कहा कि सुरक्षा को शीर्ष वरीयता दी जाए और नियमों के क्रियान्वयन में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के साथ कोई नरमी न बरती जाए।

रेलवे महाप्रबंधकों की एक विशेष बैठक में त्रिवेदी ने कहा, “क्षेत्रीय महाप्रबंधकों के लिए सुरक्षा व्यवस्था शीर्ष वरीयता होनी चाहिए। सुरक्षा नियमों के क्रियान्वयन में दोषी पाए जाने वालों के साथ किसी तरह की नरमी न बरती जाए।”

रेलवे संचालन में सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए त्रिवेदी ने कहा कि जांच प्रक्रिया समय पर पूरी की जानी चाहिए। सुरक्षा निर्देश, उपचारात्मक उपाय तथा दोषी रेल कर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई से सम्बंधित काम तेजी से निपटाए जाने चाहिए। साथ ही दुर्घटना जांच सम्बंधी सिफारिशों की नियमित समीक्षा की जानी चाहिए।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here