कोलकाता/सिलीगुड़ी ।। रविवार को आए भूकम्प से पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। भूकम्प का केंद्र सिक्किम में था।

सिलीगुड़ी में दो लोगों की मौत हुई है। दार्जिलिंग जिले के कुर्सियांग में एक और कलिमपांग में दो लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

भूकम्प से कई इमारतों में दरारें आ गई हैं। पड़ोसी राज्य सिक्किम, उत्तर बंगाल से कट गया है। भूकम्प से कलिमपांग व कुर्सियांग में कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है।

उत्तर बंगाल मामलों के मंत्री गौतम देब ने बताया कि सिलीगुड़ी के एक नर्सिग होम में दाखिल कई मरीज घायल हो गए हैं।

सिक्किम की जीवन रेखा माने जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 31 ए को भूस्खलन से काफी नुकसान पहुंचा है। राज्य का बाहरी दुनिया से सम्पर्क कट गया है।

सिलीगुड़ी अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि करीब 40 लोगों को भर्ती किया गया जबकि 30 अन्य की इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई है।

चिकित्सकों ने बताया कि कम से कम 30 लोगों का विभिन्न नर्सिग होम्स व अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

सिक्किम के नजदीक स्थित कलिमपोंग, जलपाईगुड़ी और कूच बिहार जिलों में बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई है।

देब ने बताया, “दार्जिलिंग सहित उत्तर बंगाल के ज्यादातर इलाके भूकम्प के बाद बारिश की चपेट में हैं, यहां रविवार रात से लगातार बारिश जारी है। भूकम्प के बाद कलिमपांग और कुर्सियांग में हुए भूस्खलन से स्थिति और भी खराब हो गई है।”

उन्होंने कहा, “कूच बिहार में भूकम्प का काफी असर हुआ है। जलपाईगुड़ी जिला भी प्रभावित है।” रविवार शाम रिक्टर स्केल पर 6.8 तीव्रता का भूकम्प आया था, इसका केंद्र सिक्किम-नेपाल सीमा के नजदीक था।

एक दमकल अधिकारी ने बताया कि भूकम्प से दीवारों के ढहने और गैस रिसाव के चलते बिजली आपूर्ति की लाइनें और दूरसंचार नेटवर्क बाधित हुए हैं।

राज्य सचिवालय, राइटर्स बिल्डिंग्स के पुलिस नियंत्रण कक्षों व कोलकाता स्थित पुलिस मुख्यालयों में एक आपातकालीन हेल्पलाइन (03322145486) शुरू की गई है।

मौसम विज्ञान अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश के कारण दार्जिलिंग के पहाड़ी इलाके में और भी भूस्खलन हो सकता है। भूकम्प के और भी झटके आ सकते हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here