नई दिल्ली ।। देशभर में बुधवार को ईद-उल-फितर की धूम रही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने एक-दूसरे को बधाइयां दीं और सेवइयों का लुत्फ उठाया। दिल्ली में ईद-उल-फितर के मौके पर बुधवार सुबह बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने ऐतिहासिक जामा मस्जिद सहित स्थानीय मस्जिदों में नमाज पढ़ी।

उत्तर प्रदेश में भी ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा की और एक-दूसरे को मुबारकबाद दी।

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने ईदगाह मैदान पहुंचकर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। राजधानी लखनऊ के अलावा कानपुर, इलाहाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, वाराणसी सहित राज्य के अन्य हिस्सों में भी ईद पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाई गई।

ईद के मौके पर ताजमहल में बुधवार सुबह तीन घंटे तक निशुल्क प्रवेश की इजाजत दी गई।

पटना सहित बिहार के सभी हिस्सों में बुधवार को यह त्योहार धूमधाम से मनाया गया। ईदगाह व मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गई। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद आकर नमाजियों को ईद की मुबारकबाद दी।

मध्य प्रदेश में भी यह पर्व धूमधाम से मनाया गया। राजधानी भोपाल के ईदगाह में पहुंचे हजारों लोगों ने ईद की विशेष नमाज अदा की। वहीं ईदगाह पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं।

मुम्बई सहित महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में मुस्लिमों ने ईद-उल-फितर का त्योहार आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध के संकल्प के साथ से मनाया।

दक्षिण मुम्बई स्थित छोटा मस्जिद के मौलवी कारी वकार अहमद ने आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध के लिए एक होने की अपील की।

केरल में ईद की धूमधाम राज्य के मल्लापुरम, कोझिकोड, कन्नूर एवं कासरगोड जिलों में विशेषतौर पर देखने को मिली।

आंध्र प्रदेश में यह त्योहार पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। ऐतिहासिक मीर आलम ईदगाह में करीब तीन लाख लोगों ने नमाज अदा की। हैदराबाद की मक्का मस्जिद, पब्लिक ग्राउंड मस्जिद और मदन्नापेट ईदगाह में भी बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की।

असम में भी ईद-उल-फितर पर मुस्लिमों में विशेष उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर राज्य की मस्जिदों एवं ईदगाहों में मुस्लिमों ने विशेष नमाज अदा की।

जम्मू एवं कश्मीर में भी ईद-उल-फितर की नमाज संपन्न हुई। राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोनावार इलाके में स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ी जबकि हुर्रियत के नरमपंथी धड़े के प्रमुख मीरवाइज उमर फारुख ने ईदगाह मैदान में नमाज अदा की।

जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट प्रमुख यासीन मलिक ने पोलो मैदान में नमाज पढ़ी जबकि कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी ने अपने गृह जिले सोपोर में नमाज पढ़ी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here