लखनऊ ।। गम्भीर रूप से बीमार प्रसिद्ध साहित्यकार श्रीलाल शुक्ल को साहित्य जगत का सर्वोच्च सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार अब मंगलवार को अस्पताल में ही प्रदान किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बी.एल.जोशी ज्ञानपीठ की ओर से शाम करीब पांच बजे गोमतीनगर स्थित सहारा अस्पताल जाकर श्रीलाल शुक्ल को सम्मानित करेंगे। उन्हें पुरस्कार स्वरूप शॉल, स्मृति चिन्ह और पांच लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी। शुक्ल की हालत को देखते हुए भारतीय ज्ञानपीठ ने उन्हें अस्पताल में ही सम्मानित करने का फैसला किया है।

श्रीलाल शुक्ल के पुत्र आशुतोष ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि उनके पिता ने दो दिनों पूर्व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की, और उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके फेफड़े में संक्रमण है। फिलहाल उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है।

ज्ञात हो कि गत 20 सितम्बर को वर्ष 2009 के लिए 45वां ज्ञानपीठ पुरस्कार श्रीलाल शुक्ल और अमरकांत को संयुक्त रूप से देने की घोषणा की गई थी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here