भुवनेश्वर ।। खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति के केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में गुरुवार को पूरे ओडिशा में व्यापारिक व व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। 

राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि कटक स्थित राज्य के सबसे बड़े थोक बाजार सहित अन्य बाजार बंद रहे। दवाओं की दुकानें खुली रहीं।

राजधानी सहित अन्य शहरों राउरकेला, साम्भलपुर, झारसुगुडा और बोलानगीर में भी राष्ट्रव्यापी बंद का असर रहा।

कई स्थानों पर सब्जियों और किराने के सामान की दुकानें बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here