नई दिल्ली ।। खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति दिए जाने के खिलाफ विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन के कारण सोमवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

लोकसभा की अध्यक्ष मीरा कुमार ने विपक्षी दलों के हंगामे के कारण कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

सोमवार को लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मुरली मनोहर जोशी ने एफडीआई के मसले पर कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया था।

इसी मसले पर राज्यसभा भी 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद भी हंगामा नहीं थमा, जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here