हैदराबाद ।। आध्र प्रदेश में पृथक तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के.चंद्रशेखर राव सहित तीन नेताओं के खिलाफ उकसावे वाला बयान देने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने तेलंगाना कर्मचारियों की संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी) के नेताओं स्वामी गौड़ और विट्ठल के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। इन नेताओं पर आरोप है कि इन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि तेलंगाना के पुलिसकर्मी भी इस आंदोलन में शामिल होंगे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार टीआरएस प्रमुख राव के खिलाफ सैफाबाद पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। राव पर आरोप है कि उन्होंने अपने बयान में लोगों से उन मंत्रियों और सांसदों के घरों पर हमला करने की अपील की थी, जो अपने पद से इस्तीफा देकर इस आंदोलन में शामिल होने को तैयार नहीं हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक केसीआर के नाम से मशहूर टीआरएस प्रमुख के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसके अलावा गौड़ और विट्ठल के खिलाफ पुलिस बल अधिनियम, 1966 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनपर पुलिसकर्मियों को विद्रोह के लिए उकसाने का आरोप है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री एन.किरण कुमार रेड्डी ने एक दिन पहले ही अपने बयान में कहा था कि कानून एवं व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।