नई दिल्ली ।। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कोलकाता के एएमआरआई अस्पताल में हुए अग्निकांड में मरीजों की जलकर हुई मौत पर शोक प्रकट किया तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हरसम्भव सहायता की पेशकश की। 

आजाद ने बनर्जी को लिखे पत्र में कहा है, “कृपया मुझे बताएं कि केंद्र चिकित्सकों, विशेषज्ञों, दवा तथा अन्य वस्तुओं के मद में किस तरह की मदद कर सकता है।”

उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पी.के. प्रधान राज्य के मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य सचिव से जरूरतों के बारे में पहले ही बात कर चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि कोलकाता के एएमआरआई अस्पताल में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई जिसमें अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हैं। मरने वालों में अधिकांश मरीज थे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here