कोलकाता ।। पश्चिम बंगाल में दक्षिण-पूर्व कोलकाता के तिलजाला क्षेत्र में रबड़ के जूते बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लग गई। दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इससे पहले एएमआरआई अस्पताल में लगी आग में 93 लोग मारे गए थे।

दमकलकर्मियों के 10 घंटे के प्रयासों के बाद मंगलवार सुबह आग पर नियंत्रण पाया जा सका।

सोमवार रात 11 बजे यह आग लगी थी। इमारत का दूसरा व तीसरा तल आग की चपेट में आ गए थे। आग पर काबू पाने के लिए दुर्घटना स्थल पर दमकल की 20 गाड़ियां पहुंची थीं।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “हमारे कर्मचारी इमारत के प्रभावित तलों तक पहुंच गए थे और अब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।”

उन्होंने बताया कि इमारत के दोनों तलों पर ईंधन सामग्री रखी हुई थी और सड़क संकरी होने के कारण दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

इससे 10 दिन पहले ही नौ दिसम्बर को एएमआरआई अस्पताल में आग लगी थी।

प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व अग्निशमन सेवा मंत्री जावेद खान मंगलवार सुबह स्थिति का जायजा लेने के लिए दुर्घटना स्थल पहुंचे थे।

आग लगने के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन अधिकारियों को शॉर्ट सर्किट होने का संदेह है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here