
नई दिल्ली ।। लोकपाल विधेयक आंदोलन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश और अन्ना हजारे के दल के बीच मतभेद उभर कर सामने आए थे। इसको लेकर स्वामी अग्निवेश ने अन्ना हजारे समेत उन सभी लोगों से माफी मांगी है, जिन्हें अग्निवेश के उठाये गये कदमों से ठेस पहुंची हो।
बुधवार को स्वामी अग्निवेश का जन्मदिन है और इसकी पूर्व संध्या पर उन्होंने कहा कि ‘‘मैं 73 साल का हो जाऊंगा। जैन समाज इन दिनों क्षमा पर्व मना रहा है। मैं उन सभी लोगों से क्षमा चाहता हूं कि जिन्हें मैंने अनजाने में ही ठेस पहुंचाई हो।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी को भी लगता हो कि मैंने उन्हें ठेस पहुंचाई है, तो कृपया मुझे माफ कर दीजिए। संयोग से, मेरा जन्मदिन भी उसी दिन है, जिस दिन अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस मनाया जाता है।’’
अग्निवेश ने कहा कि उनकी यह अपील खास तौर पर हजारे, भ्रष्टाचार निरोधक आंदोलन और आर्य समाज संगठन के लिए है।
उल्लेखनीय है कि हजारे के अनशन के दौरान हजारे पक्ष और अग्निवेश के बीच उस समय मतभेद पैदा हो गये थे, जब स्वामी अग्निवेश का एक वीडियो यू-ट्यूब पर दिखाया जा रहा था।
इस वीडियो में वह एक व्यक्ति [कथित रूप से एक केंद्रीय मंत्री] से कह रहे हैं कि अनशन कर रहे हजारे के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करे। अन्ना पागल हाथी की तरह व्यवहार कर रहे हैं। अग्निवेश ने दावा किया है कि यह वीडियो ‘फर्जी’ है और इससे ‘छेड़छाड़’ की गई है।