तिरुवनंतपुरम ।। केरल के पूर्व मंत्री आर. बालाकृष्णा पिल्लै एवं अन्य 137 लोगों की जेल से रिहाई के कुछ ही घंटों बाद विपक्ष के नेता वी.एस. अच्युतानंदन ने मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की जिसमें उन्होंने पूर्व मंत्री को राज्य सरकार से मिला क्षमादान रद्द करने की मांग की है।
ज्ञात हो कि 76 वर्षीय पूर्व मंत्री केरल कांग्रेस (पिल्लै) के प्रमुख भी हैं। उनकी पार्टी सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल है। सर्वोच्च न्यायालय ने इस वर्ष फरवरी में भ्रष्टाचार के मामले में पिल्लै को एक वर्ष कैद की सजा सुनाई थी।
ओमन चांडी की सरकार ने हालांकि सोमवार को केरल राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पिल्लै को क्षमादान दे दिया था तथा अन्य 2,500 कैदियों की सजा अवधि कम करने का आदेश दिया था।
यह आदेश सार्वजनिक किए जाने के बाद अच्युतानंदन ने कहा था कि सरकार भूमि कानून को चुनौती दे रही है। उसके आदेश को अब सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी जाएगी।