पटना ।। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को राजधानी समेत कई स्थानों पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डूबकी लगायी। इस मौके पर मंदिरों में भी पूजा-अर्चना करने वालों का तांता लगा हुआ था।

इस बीच गंगा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जहानाबाद जिले के कुथौल गांव से अपनी मां के साथ यहां पटना कॉलेज घाट पर स्नान करने आए सोनू कुमार की मौत नदी में डूबने से हो गई। सोनू का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा नदी में स्नान करने से जीवन के सारे पाप धूल जाते हैं तथा स्वास्थ्य एवं समृद्धि में वृद्धि होती है। पटना के गंगा नदी के पटना कॉलेज घाट, कलेक्ट्रिएट घाट, दानापुर घाट, महेन्द्रुघाट सहित सभी घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी हुई है।

दानापुर घाट पर लोगों को पूजा अर्चना करा रहे पंडित दीनानाथ ने बताया कि गंगा में कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करने से लोगों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस दिन गंगा में स्नान करने के लिए बिहार ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी यहां लोग आते है।

गंगा के अलावे राज्य के अन्य क्षेत्रों में कोशी, गंडक सहित अन्य नदियों के घाटों पर भी लोग स्नान कर स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना कर रहे हैं।

इधर, मंदिरों में भी अन्य दिनों की अपेक्षा पूजा-अर्चना करने वालों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। लोग प्रात: स्नान कर मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here