नई दिल्ली ।। आयकर विभाग से मिले नोटिस के ऊपर पत्रकारों से बात करते हुए टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि “सरकार उन्हें परेशान कर रही है।” उन्होंने कहा कि वह किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं। केजरीवील ने कहा कि आयकर विभाग सरकार के दबाव में काम कर रहा है।


मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि “उन्होंने किसी भी तरह से नौकरी की शर्तों का उल्लंघन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार ‘स्टडी लीव’ और इस्तीफा देने में तीन साल का अंतर होना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने करीब साढ़े तीन साल बाद इस्तीफा दिया था। इस तरह उन्होंने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी छुट्टी बाकायदा विभाग द्वारा पारित हुई थी।


केजरीवाल ने बताया कि उनकी ‘स्टडी लीव’ 31 अक्टूबर 2002 को समाप्त हुई थी और उन्होंने फरवरी 2006 को अपनी नौकरी से इस्तीफा दिया था। उन्होंने कहा कि सरकार बॉन्ड को गलत तरीके से पेश कर रही है। उनके ऊपर किसी भी तरह का बकाया नहीं बनता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें अभी तक उनका जीपीएफ भी नहीं दिया है।


कंप्यूटर ऋण का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इसकी कुछ राशि जरूर बाकी रह गई थी और इसके लिए उन्होंने लिखकर निवेदन किया था कि बाकी धनराशि उनके जीपीएफ से काट ली जाए। केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने ऐसा भी नहीं किया।


केजरीवाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब उनके रिश्तेदारों को भी परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके एक चाचा जिनकी पांच साल पहले एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी, उनके बारे में इस बात की छानबीन की जा रही है कि वह किस आरएसएस शाखा में जाया करते थे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here