नई दिल्ली ।। जबर्दस्त महंगाई की मार झेल रही जनता को और कोड़े लगाना चाह रही है सरकार। आशंका है कि आने वाले दिनों में कार, बाइक और स्कूटर खरीदना और इनको चलाना और भी अधिक महंगा हो सकता है।

खबर है कि योजना आयोग ने ग्रीन सरचार्ज के नाम पर पेट्रोल के ऊपर 2 रुपए सेस लगाने की सिफारिश की है। इसके साथ ही आयोग ने ग्रीन सेस के नाम पर सभी निजी वाहनों के इंश्योरेड कीमत में तीन फीसदी इजाफा करने की मांग रखी है। इन सबको अर्बन टैक्स के रूप में लिया जाएगा।

योजना आयोग के पैनल ने सुझाव दिया है कि नई कार, बाइक, स्कूटर की खरीद पर साढ़े सात फीसदी अर्बन टैक्स लागू करने से सरकार को बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान 2,35,741 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा।

उधर, तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों में 50 पैसे से एक रुपए तक का इजाफा करने का निर्णय लिया है। यह बढ़ोतरी अगले हफ्ते में ये बढ़ोतरी हो सकती है।

यह डॉलर के मुकाबले रुपए में आई कमजोरी का असर है। डॉलर के मुकाबले रुपए में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की जा रही है। एक डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 53 रुपए से नीचे पहुंच गई है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here