गुवाहाटी ।। देश के महान गायकों में शामिल भूपेन हजारिका की बुधवार सुबह अंतिम यात्रा शुरू हो गई। असम के ऐतिहासिक जजेज फील्ड से लेकर गुवाहाटी विश्वविद्यालय परिसर तक की उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा है।

हजारिका की इस अंतिम अश्रुपूरित यात्रा के बाद गुवाहाटी विश्वविद्यालय परिसर में ही उनका अंतिम संस्कार होगा। बीते 40 सालों से हजारिका की साथी रहीं फिल्मकार कल्पना लाजमी व हजारिका के बेटे 60 वर्षीय तेज भूपेन हजारिका भी इस अंतिम यात्रा में शामिल हैं।

जजेज फील्ड से लेकर गुवाहाटी विश्वविद्यालय तक के 15 किलोमीटर लम्बे मार्ग पर हजारों लोग हजारिका के अंतिम दर्शन के लिए खड़े हैं और ‘भूपेन हजारिका अमर रहो’ के नारे लगा रहे हैं।

अंतिम संस्कार स्थल पर 500,000 से ज्यादा लोग मौजूद हैं। राज्यपाल जे.बी. पटनायक और मुख्यमंत्री तरुण गोगोई भी वहां मौजूद हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज व कई अन्य प्रख्यात हस्तियां भी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए यहां पहुंची हैं।

गायक, गीतकार, संगीतकार व फिल्मकार हजारिका को असम पुलिस सलामी देगी।

हजारिका के बेटे तेज अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

85 वर्षीय हजारिका का लम्बी बीमारी के बाद शनिवार को मुम्बई के एक अस्पताल में निधन हो गया था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here