रांची ।। झारखण्ड के गिरीडीह जिले में मंगलवार तड़के हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस की दो बोगियों में अचानक आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।इस हादसे के बाद से रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।

गिरीडीह के उपायुक्त डी. परवा लाकरा ने बताया, “हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस की दो बोगियों में आग लगने से दो बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई। चार लोगों की शिनाख्त कर ली गई है।”

पुलिस के मुताबिक देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस के वातानुकूलित (एसी) डिब्बों बी1 और बी2 में तड़के करीब 2.30 बजे आग लगी। यह हादसा निमियाघाट रेलवे स्टेशन के निकट हुआ। ऐसा माना जा रहा है कि एक बोगी में गैस सिलेंडर में विस्फोट होने की वजह से आग लगी।

एक यात्री ने बताया, “बोगी का एसी बंद कर दिया गया था और किसी ने हीटर चालू कर रखा था। हमें घुटन महसूस होने लगी तब इस बारे में टीटी को सूचित किया गया। लेकिन समय रहते कोई कदम नहीं उठाया गया।”

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है।

इस हादसे के बाद इस रेलखंड पर रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। रेलगाड़ियों के मार्गो में परिवर्तन किया गया है।

अधिकारियों की ओर से कुछ हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं जो इस प्रकार हैं। धनबाद: 0326-2220518, हाजीपुर: 06224-273293 ।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here