हिंटन (गाजियाबाद) ।। भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल नॉर्मन अनिल कुमार ब्राउन ने शनिवार को कहा कि 126 युद्धक विमानों की खरीद के लिए वायु सेना ने जो निविदा जारी की थी, उसे हासिल करने वाली कम्पनी के नाम की घोषणा नवम्बर में होगी। यह करार 10.4 अरब डॉलर का होगा।

ब्राउन का यह बयान रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी की अध्यक्षता वाली अधिग्रहण परिषद द्वारा यूरोपीय संघ से वाणिज्यिक बोलियां आमंत्रित करने को हरी झंडी देने के बाद आया है। परिषद ने यूरोपीयन कंर्सोटियम ईएडीएस कासिडियन और फ्रेंच डासॉल्ट से बोलियां आमंत्रित करने को लेकर संस्तुति दी थी।

ब्राउन ने 79वें वायु सेना दिवस परेड के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “नवम्बर के मध्य में हम इस बात की घोषणा कर सकेंगे कि हमने कौन से विमान चुने हैं। इसके लिए हम सबसे कम बोली लगाने वाली कम्पनी का चुनाव करेंगे। “

इससे पहले, वायु सैनिकों को सम्बोधित करते हुए ब्राउन ने कहा, “मध्यम आकार के बहुउद्देशीय लड़ाकू विमानों को सेना में शामिल करने का काम अंतिम चरण में है। अगले 10 दिनों में हम इस सम्बंध में आमंत्रित निविदा को खोलने का काम करेंगे।”

ईएडीएस कासिडियन ने वायु सेना के सामने यूरोफाइटर टाइफून विमानों का प्रस्ताव रखा है जबकि डासॉल्ट ने अपने राफेल विमानों के लिए बोली लगाई है। बोली जीतने वाली कम्पनी के विमानों को वायु सेना में शामिल करने का काम 2015 में शुरू हो जाएगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here