नई दिल्ली ।। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रमुख वी.के. सारस्वत ने परमाणु क्षमता सम्पन्न अग्नि-4 को विश्व की उत्कृष्ट मिसाइलों में से एक बताया और कहा कि यह पाकिस्तान की मिसाइलों से बेहतर है।

यह पूछने पर क्या भारत अब अपनी मिसाइल प्रौद्योगिकी को पाकिस्तान से बेहतर कह सकता है, पर सारस्वत ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, “मुझे कोई संदेह नहीं कि अग्नि-4 की इस श्रेणी में उपलब्ध अमेरिका की पर्शिग मिसाइल से तुलना की जा सकती है।”

उन्होंने कहा, “मैं अग्नि-4 की पर्शिग-1 या पर्शिग-2 की तुलना प्रौद्योगिकी की दृष्टि से कर रहा हूं न कि दूरी के हिसाब से।”

उन्होंने कहा कि हमारे पास बेहतरीन मिसाइल प्रौद्योगिकी है।

भारत ने मंगलवार को 3500 किमी क्षमता वाली अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया है।

पाकिस्तान के पास बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में मध्यम दूरी वाली गौरी एवं शाहीन और मध्यवर्ती दूरी तक मार करने वाली बैलेस्टिक मिसाइलें हैं। माना जाता है कि पाकिस्तान का मिसाइल कार्यक्रम चीन एवं उत्तरी कोरिया से मिली प्रौद्योगिकी पर टिका हुआ है। 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here