वाशिंगटन ।। भारत, चीन और अफ्रीका में तेजी से शहरीकरण हो रहा है। यहां शहरीकरण की दर दुनिया अन्य देशों की तुलना में अधिक है।

टेक्सास स्थित ए एंड एम विश्वविद्यालय में भूगोल के सहायक प्रोफेसर और प्रमुख शोधकर्ता बराक गनराल्प के मुताबिक, खासकर भारत जैसे विकासशील देशों में इसकी वजह बढ़ती जनसंख्या है।

गनराल्प ने कहा, “शहरीकरण दुनियाभर में हो रहा है, लेकिन भारत, चीन और अफ्रीका में शहरी भूमि का विस्तार तेजी से हो रहा है।”

उनका कहना है कि वर्ष 2030 तक पूरे विश्व में शहरी भूमि का विस्तार मंगोलिया जितने देश के भूभाग या 5,90,000 वर्ग मील के बराबर हो जाएगा।

टेक्सास की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “हमारे अध्ययन में 1970 से वर्ष 2000 के बीच 30 साल का अध्ययन शामिल है। हमने पाया कि शहरीकरण की दर विकासशील देशों में सर्वाधिक है।”

संयुक्त राष्ट्र ने अनुमान जताया कि वर्ष 2030 तक दुनियाभर में 1.47 अरब की अतिरिक्त आबादी शहरों में रहेगी।

गनराल्प ने कहा, “तटीय क्षेत्रों में शहरीकरण अधिक हो रहा है और यह ध्यान देने योग्य है। यह चिंता का विशेष कारण है, क्योंकि समुद्र के जलस्तर में वृद्धि, बाढ़, तूफान, सुनामी और अन्य आपदाओं के कारण ऐसे क्षेत्रों में लोगों तथा आधारभूत संरचनाओं को खतरा है।”

उन्होंने यह भी कहा कि शहरीकरण अक्सर पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील और कानून द्वारा संरक्षित कुछ क्षेत्रों में होता है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here