नई दिल्ली ।। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ ही कई शीर्ष राजनीतिज्ञों ने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 27वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को याद किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

दिल्ली में यमुना नदी के किनारे स्थित इंदिरा गांधी की समाधि, शक्ति स्थल पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शक्ति स्थल जाकर दिवंगत गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, और राहुल गांधी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत भजन गायन से हुई, और उसके बाद इंदिरा गांधी के एक भाषण की रिकार्डिग बजाई गई। इंदिरा गांधी ने 16 वर्षो तक देश की बागडोर सम्भाली।

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, दिल्ली के उपराज्यपाल तेजिंदर खन्ना, केंद्रीय मंत्रियों में विलासराव देशमुख, कमल नाथ, के.वी. थामस और कृष्णा तीरथ तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोतीलाल वोरा और मणिशंकर अय्यर ने भी शक्ति स्थल जाकर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ज्ञात हो कि इंदिरा गांधी की, उनके ही दो अंगरक्षकों ने 31 अक्टूबर, 1984 को गोली मारकर हत्या कर दी थी। सतवंत सिंह और बेअंत सिंह ने यह कदम इंदिरा गांधी द्वारा अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सेना भेजे जाने की प्रतिक्रियास्वरूप उठाया था। इंदिरा गांधी ने स्वर्ण मंदिर में पनाह लिए खालिस्तानी आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए वहां सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया था।

इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश में पहली नवम्बर से तीन नवम्बर तक सिख विरोधी दंगा भड़क गया था, जिसमें हजारों की संख्या में लोग मारे गए थे।

राज्य सरकारों और कांग्रेस की राज्य इकाइयों ने भी राज्यों की राजधानियों में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किए।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here