नई दिल्ली ।। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कहा कि अंडरवर्ल्ड माफिया दाऊद इब्राहिम के एक करीबी सहयोगी इकबाल मिर्ची को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है।

सीबीआई की प्रवक्ता धरणी मिश्रा ने बताया, “इंटरपोल ने लंदन में इकबाल मिर्ची की गिरफ्तारी की सीबीआई से पुष्टि की है। लंदन में अपराध करने पर उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।”

मिश्रा ने बताया, “इसके पहले वह वर्ष 1995 में लंदन में गिरफ्तार हुआ था लेकिन ब्रिटेन ने उस समय मिर्ची को प्रत्यर्पित करने से इंकार कर दिया। लंदन पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।”

उन्होंने कहा कि मिर्ची 1993 के मुम्बई विस्फोटों सहित कई आपराधिक मामलों में वांछित है। जबकि दाऊद इब्राहिम पर वर्ष 1993 में मुम्बई विस्फोटों के लिए धन पहुंचाने और हमलों की साजिश रचने का आरोप है। वह जालसाजी और संगठित अपराध के लिए इंटरपोल की वांछित सूची में शामिल है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here